
KL rahul Record at Number 5: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर लगातार बने हुए थे। राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम की उपकप्तानी भी गवानी पड़ी। लेकिन गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। भारतीय टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मुश्किल वक़्त में राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई।
सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडित अक्सर राहुल की आलोचना करते हैं। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि वे अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। लेकिन अगर उनके आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो ये चौंकाने वाले हैं। राहुल वनडे में 5 नंबर पर भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हैं। नंबर-5 या पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 15 पारियां खेली हैं और 54.25 के औसत से 651 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने 6 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। इस पोजीशन में राहुल का सर्वश्रेष्ट स्कोर 112 रन है।
इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत को 5 नंबर पर ऐसे ही किसी बल्लेबाज कि तलाश है। जिसके बाद अनुभव हो और जो दवाब में बल्लेबाजी कर सके। अगर राहुल 5 नंबर पर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वर्ल्ड कप में वे भारत के लिए बहुत मददगार साबित होने।
कोलकाता वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 216 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 86 रनों के स्कोर पर चार विकेट गवां दिये। टीम के अहम बल्लेबाजी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए। लक्ष्य मामूली था लेकिन जल्द विकेट गिरने से भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई। लेकिन तभी केएल राहुल ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए एक बेहतरीन पारी खेली। हालांकि राहुल की यह पारी काफी धीमी थी।
राहुल ने 103 गेंदें पर 64 आरएन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। काफी समय बाद बड़ी टीम के खिलाफ राहुल की यह अच्छी पारी देखने को मिली, जिसने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।
Updated on:
13 Jan 2023 10:52 am
Published on:
13 Jan 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
