_22222222222222222222.jpg?w=800)
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ श्रीलंका को चौथे एक दिवसीय मैच में 168 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के पूरी 42.4 ओवर में 207 रन बना कर आउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव 2-2 वहीं शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज (70) और सिरिवद्र्धने (39) भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली (131) और रोहित शर्मा (104) शानदार शतकों और मनीष पाण्डे (50 नाबाद) और महेंïद्रसिंह धोनी (49 नाबाद) शानदार पारियों से भारत ने 5 विकेट खोकर 375 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय क्रिकेट टीम । टीम इंडिया अब पांचवें वनडे को जीत क्लीन स्वीप की ओर कदम बढ़ाएगी। श्रीलंका की टीम खराब फॉर्म ही नहीं, चोटों से भी जूझ रही है जिसके कारण उसके पांच खिलाड़ी सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
मलिंगा के हाथों में है श्रीलंका की कमान
वनडे टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद तीसरे मैच में टीम की कमान संभालने वाले चमारा कापुगेदरा भी पीठ में दर्द के कारण चौथे वनडे से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका की कमान उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने संभाली। अब आखिरी एकदिवसीय में श्रीलंका अपनी पूरी ताकत से उतरने की कोशिश करेगा। टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम खेल के हर हिस्से में मात दी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की वहीं बल्लेबाजों ने जमकर स्ट्रोक्स खेले। टीमें इस प्रकार थी:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), मिलिंदा श्रीवर्दने, दुशमंथा चामीरा, विश्वा फर्नांडो, अकिला धनंजय, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, मालिंदा पुष्पकुमारा, वानिडु हासारंगा, लक्षण संदकन।
Updated on:
31 Aug 2017 10:09 pm
Published on:
31 Aug 2017 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
