17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live IND VS SRL: कोहली का अर्धशतक, भारत 80 के पार

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वन-डे मैच में टॉस जीत लिया है। टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 

2 min read
Google source verification
shikhar dhavan

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वन-डे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम को शुरुआती झटका लग चुका है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चार रन बनाकर आउट हो गए। धवन को विश्वा फर्नाडो ने कैच आउट कराया। खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 78 रन है। रोहित 19 और कोहली 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।

कोहली कर रहे हैं तेज बल्लेबाजी

धवन के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे भारतीय कप्तान कोहली तेज बल्लेबाजी कर रहे है। कोहली ने अबतक 38 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बना लिया है। कोहली की तेज पारी के कारण श्रीलंका की टीम शुरुआती सफलता मिलने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगा पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है।

सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय क्रिकेट टीम आज चौथे वनडे में भी अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। दोनों टीमें यहां के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका की टीम खराब फॉर्म ही नहीं, चोटों से भी जूझ रही है जिसके कारण उसके पांच खिलाड़ी सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

मलिंगा के हाथों में है श्रीलंका की कमान

वनडे टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद तीसरे मैच में टीम की कमान संभालने वाले चमारा कापुगेदरा भी पीठ में दर्द के कारण चौथे वनडे से बाहर हो चुके हैं। अब श्रीलंका की कमान उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के हाथों में होगी। थरंगा की गैरमौजूदगी में टीम का भार काफी हद तक पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पर होगा। निरोशन डिकवेला और कुशल मेडिंस से भी श्रीलंका को रनों की उम्मीद होगी।

धनंजय से श्रीलंका को होगी उम्मीदें

गेंदबाजी में मेजबान टीम के लिए ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने काफी प्रभावित किया है। दूसरे मैच में भी वह दो विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं भारत के लिए अब तक सब कुछ अच्छा रहा है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में कोच रवि शास्त्री और कोहली इस मैच में प्रयोग कर सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

अभी तक अजिंक्य राहणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इनमेंद से कुछ खिलाड़ियों को कोहली गुरुवार को मौका दे सकते हैं। केदार जाधव और लोकेश राहुल को आराम देकर रहाणे या पांडे को मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी में से किसी एक को आराम देकर रहाणे को टीम में लिया जा सकता है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर ने उनका बखूबी साथ दिया है। स्पिन में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन हालांकि औसत रहा है। कोहली इनमें से किसी एक की जगह चाइनामैन कुलदीप को मौका दे सकते हैं।

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), मिलिंदा श्रीवर्दने, दुशमंथा चामीरा, विश्वा फर्नांडो, अकिला धनंजय, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, मालिंदा पुष्पकुमारा, वानिडु हासारंगा, लक्षण संदकन।