30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL:रोहित-कोहली पहुंचे गुवाहाटी, वनडे सीरीज के लिए तैयार भारत, जानें सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स

IND vs SL: टी20 सीरीज़ जीतने के बाद अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। दोनों के बीच 162 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 1979 में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने 47 रनों से जीत दर्ज की थी।

2 min read
Google source verification
virat.png

India vs Sri lanka ODI series: टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने जा रहे हैं। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेली जाएगी। जिसके लिए रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।

इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। इसके अलावा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बैक इंजरी से उबरने के बाद एक्शन में लौट रहे हैं।

हेड टू हेड -
भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 162 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 93 मैच में जीत हासिल की है,। वहीं श्रीलंका को 57 में सफलता मिली है। 11 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मैच टाई हुआ है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 1979 में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने 47 रनों से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें - कपिल देव ने सूर्यकुमार को रिचर्ड्स, पोंटिंग, सचिन से भी महान बताया

किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन -
श्रीलंका और भारत के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 1990-2012 के बीच कुल 84 मैचों में 43.48 की औसत से 3113 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाई स्कोर 138 रनों का रहा है। वहीं सर्वाधिक स्कोर रोहित शर्मा के नाम है। शर्मा ने 264 रन बनाए हैं। यह पारी उन्होंने 2014 में ईर्डन गार्डन्स में खेली थी। इस पारी में रोहित ने 173 गेंदो का सामना किया था। इसमें 33 चौके और 9 सिक्स शामिल रहे थे।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज -
दोनों के बीच वनडे मैचों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सर्वाधिक 74 विकेट लिए हैं। उन्होंने कुल 63 मैचों की 58 पारियों में 31.78 की औसत से यह विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें - साल की पहली सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती, तीसरे T20 में श्रीलंका को 91 रन से हराया

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, अशेन बंडारा, पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा और महीष तीक्ष्णा।

वनडे सीरीज का शेड्यूल:

10 जनवरी- पहला वनडे, गुवाहाटी, दोपहर 1.30 बजे
12 जनवरी- दूसरा वनडे, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
15 जनवरी- तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 1.30 बजे

Story Loader