
India vs West Indies 1st T20: वनडे सीरीज में कब्जा जमाने के बाद अब भारत मेजबान वेस्टइंडीज से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
इस मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा और मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं। मुकेश कुमार इससे पहले इसी दौरे में टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं।
दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 17 और वेस्टइंडीज ने सात मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। कैरिबियाई धरती पर दोनों टीमें सात बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से भारत ने चार और वेस्टइंडीज ने तीन मैच जीते हैं। सीरीज की बात की जाये तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 8 सीरीज टी20 खेली गई हैं। जिसमें से 6 भारत ने और दो वेस्टइंडीज ने जीती है।
यह भारत का 200वां टी20 मैच है। ऐसा करने वाली भारत दुनिया की दूसरी टीम है। भारत से पहले पाकिस्तान ने 223 टी20 मैचों खेले हैं। भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने वह मुकाबला छह विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर का यह पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :
वेस्ट इंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), कायेल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
Published on:
03 Aug 2023 07:37 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
