
IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। इस तरह मैच टीम इंडिया की स्थिति मजबूत है। वहीं पहले मैच में पारी और 141 रन से हारने वाली कैरेबियाई टीम पर इस मैच में भी बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि विराट कोहली 121 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। दूसरे दिन लंच तक ईशान किशन 18 और रविचंद्रन अश्चिन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन से खेलना शुरू किया। करीब आधे घंटे खेलने के बाद विराट कोहली ने 500वें मैच में ओवरऑल 76वां शतक और 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। कोहली ने शैनन गेब्रियल की गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। कोहली ने 10 चौके की सहायता से 180 गेंदों का सामना करते हुए यह शतक पूरा किया।
इसके कुछ देर बात ही रवींद्र जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन, भारत को 342 के स्कोर पर पांचवां सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली को अल्जारी जोसेफ ने डायरेक्ट थ्रो मारकर रन कर पवेलियन भेजा।
कोहली ने अपनी पारी में 206 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए। भारत को छठा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में 360 के स्कोर पर लगा। जडेजा 61 रन बनाकर रोच का शिकार बने। लंच तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन है। ईशान किशन 18 तो अश्चिन 6 रन बनाकर खेल रहे हें।
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रेकॉर्ड
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 87 बनाकर नाबाद लौटे थे। उन्होंने आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के इस 500वें मैच के दूसरे दिन 13 रन बनाते ही 76वां शतक बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 500 मैच में सचिन तेंदुलकर के 75 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Published on:
21 Jul 2023 09:37 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
