नई दिल्लीPublished: Nov 06, 2022 03:12:36 pm
Siddharth Rai
IND vs ZIM: सुपर 12 के इस आखिरी मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं। टीम उपकप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया है। राहुल ने 35 गेंद पर तीन सिक्स और तीन चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंद पर छह चौके और चार सिक्स की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
India vs Zimbabwe T20 world up 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मुक़ाबला भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से ज़िम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया है।