
INDW vs AUSW T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 9 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच नवी मुंबई में शाम सात बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। बता दें कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया महिला टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलने आई थी। आज इस दौरे का ये आखिरी मुकाबला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वनडे तो भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी। आज टी20 सीरीज का फाइनल है। मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिसाइडर मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगी। पिछले मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही थी और इसी वजह से हार का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में मेजबान भारतीय टीम को आज पूरा दम लगाना होगा, ताकि टी20 सीरीज जीत सकें।
खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी बड़ी पारी खेलनी होगी, जिनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलिसा हीली भी शायद कोई बदलाव नहीं करेंगी, क्योंकि वह विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी।
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह और तितास साधु।
यह भी पढ़ें : नवीन उल हक समेत 3 अफगानी खिलाड़ियों पर लगा बैन हटा, खेल सकेंगे IPL
ऑस्ट्रेलिया की महिला प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ और मेगन शुट।
यह भी पढ़ें : अर्जुन अवार्ड पाने से पहले भावुक हुए शमी, बोले- पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन...
Published on:
09 Jan 2024 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
