
India vs Srilanka Asian games 2023 Final: 19वें एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल मुक़ाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। हांगझाऊ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए इस लोस्कोरिंग मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया और पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 116 रन बनाए। टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगज और स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन वे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहीं। मंधाना ने 45 गेंद पर एक सिक्स और चार चौके की मदद से 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगज ने 40 गेंद पर 5 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने दो -दो विकेट झटके।
इस मामूली लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए नीलाक्षी डी सिल्वा और हासिनी परेरा ने 25 और 23 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खुश खास नहीं कर पाया। भारत के लिए तितास साधु ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, और देविका वैद्य ने एक -एक विकेट झटके। इस जीत के साथ भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वहीं श्रीलंका को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।
Published on:
25 Sept 2023 02:43 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
