
इंग्लैंड की धरती में उनके खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं।अश्विन ने इंग्लैंड में खेले गए कुल 10 मैचों में 4.77 की शानदार इकॉनामी रेट से 15 विकेट चटकाए हैं। बता दें आगामी सीरीज में अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

भारतीय टीम के आलराउंडर रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर दुसरे स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड 8 मैचों में 5.55 की इकॉनामी रेट से 13 विकेट लिए हैं।

जब बात इंग्लैंड में विकेट लेने की हो तो जहीर खान पीछे कैसे रह सकते हैं। इस लिस्ट में तीसरा स्थान उनका हैं। इंग्लैंड में भारत के लिए तेज गेंदबाज जहीर खान ने 10 वनडे मैचों में 5.27 की इकॉनामी रेट से 12 विकेट हासिल किए हैं।

कभी भारतीय गेंबाजी की रेड़ की हड्डी मने जाने वाले आरपी सिंह भी इस लिस्ट में हैं। आरपी ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 8 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 5.68 की इकॉनामी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं।

जम्बो के नाम से मशहूर भारतीय पूर्व फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में आता हैं। कुंबले ने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 4.46 की अच्छी इकॉनामी रेट से 10 विकेट हासिल किए है।