24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड को उनकी धरती पर चित करने वाले भारत के पांच गेंदबाज

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से जारी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ के रख दी है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा। आइये तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के ये पांच गेंदबाज

2 min read
Google source verification
Indian bowler who took maximum wickets against England in England

इंग्लैंड की धरती में उनके खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं।अश्विन ने इंग्लैंड में खेले गए कुल 10 मैचों में 4.77 की शानदार इकॉनामी रेट से 15 विकेट चटकाए हैं। बता दें आगामी सीरीज में अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Indian bowler who took maximum wickets against England in England

भारतीय टीम के आलराउंडर रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर दुसरे स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड 8 मैचों में 5.55 की इकॉनामी रेट से 13 विकेट लिए हैं।

Indian bowler who took maximum wickets against England in England

जब बात इंग्लैंड में विकेट लेने की हो तो जहीर खान पीछे कैसे रह सकते हैं। इस लिस्ट में तीसरा स्थान उनका हैं। इंग्लैंड में भारत के लिए तेज गेंदबाज जहीर खान ने 10 वनडे मैचों में 5.27 की इकॉनामी रेट से 12 विकेट हासिल किए हैं।

Indian bowler who took maximum wickets against England in England

कभी भारतीय गेंबाजी की रेड़ की हड्डी मने जाने वाले आरपी सिंह भी इस लिस्ट में हैं। आरपी ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 8 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 5.68 की इकॉनामी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं।

Indian bowler who took maximum wickets against England in England

जम्बो के नाम से मशहूर भारतीय पूर्व फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में आता हैं। कुंबले ने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 4.46 की अच्छी इकॉनामी रेट से 10 विकेट हासिल किए है।