
जाधव का करियर लगभग खत्म
टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम आपने सुना होगा। कुछ मैचों में उनका ऐसा प्रदर्शन रहा था कि वो छा गए थे लेकिन अब वो गायब हो गए है। महेंद्र सिंह धोनी के फेवरेट खिलाड़ी केदार जाधव हुआ करते थे। विराट कोहली ने भी उनके ऊपर भरोसा जताया था। अब केदार जाधव का नाम क्रिकेट में नहीं गूंजता है। कुछ समय बाद बिना क्रिकेट खेले ही वो रिटायरमेंट का ऐलान भी कर देंगे।
केदार जाधव ने खेली थी तूफानी पारी
एक बात तो पक्की है कि केधार जाधव का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया। यहां तक की IPL में भी अब उनकी जरूरत फ्रेंचाइजी नहीं समझते हैं। भारतीय टीम में वापसी तो अब बिल्कुल भी संभव नहीं है। आपको बता दें केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू 16 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। केदार ने अपना अंतिम वनडे मैच 8 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद जाधव का नाम क्रिकेट से गायब हो गया है।
15 जनवरी, 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ जाधव ने तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। टीम की हालत खराब थी और ऐसे में केदार ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए। इसके बाद तो केधार छा गए थे। कुछ मैचों में फिर से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसा नहीं है कि उन्हें मौके नहीं दिए गए लेकिन वो हमेशा फ्लॉप ही रहे। जाधव ने कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 73 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट मैच उन्होंने कभी नहीं खेला।
ये भी पढ़ें- भारतीय दिग्गजों की हार से WWE रिंग में पसरा 'सन्नाटा', एक ने किया डांस और दूसरे को आया गुस्सा
केदार जाधव का परफॉर्मेंस खराब रहा
साल 2020 में केदार जाधव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कोई भी मौका वो भुना नहीं पाए थे। IPL में भी वो लगातार फ्लॉप रहे। अब उनके बाद रिटायरमेंट के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करने वाले कई तगड़े खिलाड़ी आ चुके हैं। अब ये संभव नहीं है कि केदार जाधव की दोबारा टीम में एंट्री होगी। कुछ समय बाद जरूर वो रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें- भारतीय WWE रेसलर को जब पुलिसकर्मी ने बीच रोड डंडे से 'पीटा', दिग्गज ने उठाकर चारों खाने किया चित्त
Published on:
28 May 2022 08:55 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
