
T20 world cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ठीक बाद वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम आईपीएल लीग चरण समाप्त होने के अगले दिन 21 मई अमेरिका के लिए रवाना होगी। ऐसे में प्लेऑफ में जाने वाली टीम के भारतीय खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का हिस्सा नहीं होंगे, वे पहले बैच के साथ यात्रा करेंगे। इस बैच में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्य शामिल हैं। फिर, 26 मई को आईपीएल फाइनल के खत्म होने के बाद दूसरा बैच अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा। टीम न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगी, जहां उसे तीन लीग मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला 5 जून (बनाम आयरलैंड), दूसरा 9 जून (बनाम पाकिस्तान), तीसरा 12 जून को (बनाम मेजबान अमेरिका) के खिलाफ खेला जाएगा।
प्रारंभिक योजना न्यूयॉर्क में एक शिविर लगाने की है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद मैनहट्टन से 30 किमी दूर नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। टीम के लिए लगभग छह ड्रॉप-इन अभ्यास पिचें होंगी।
Published on:
01 May 2024 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
