30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 जून 1983, 39 साल पहले भारत ने रचा था इतिहास, लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीतकर लहराया तिरंगा

आज ही के दिन भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में ICC की पहली ट्राफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर सभी को हैरान कर दिया था।

2 min read
Google source verification
indian cricket team won 1983 odi world cup on this day kapil dev

कपिल देव की टीम ने रचा था इतिहास

आज से 39 साल पहले भारतीय टीम ने 25 जून, 1983 को पहला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। ये तारीख इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। इस तारीख के बाद भारतीय क्रिकेट पूरी तरह बदल गया और यहां से भारत में क्रिकेट धर्म की तरह पूजा जाने लगा था। कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने जो कर दिखाया था उसे देखकर सभी हैरान रह गए थे।

किसी ने नहीं सोचा था टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी

उस जमाने में वेस्टइंडीज की टीम को हराना काफी मुश्किल था और ये टीम दो बार वर्ल्ड कप की चैंपियन भी थी। टीम इंडिया जब इंग्लैंड गई थी तब किसी को नहीं पता था कि टीम वर्ल्ड कप की ट्राफी उठाकर लाएगी। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को लो स्कोरिंग मैच में 43 रन से हराया था। भारत ने पहले मुकाबले में छह विकेट से वेस्टइंडीज को हराया था। इसके बाद जिम्बाव्वे को दो बार हराया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी बार में टीम इंडिया को हरा दिया था। टीम इंडिया ने जिम्बाव्वे और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की थी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था।


कपिल देव की टीम ने फाइनल में रचा था इतिहास

फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के साथ हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 183 रन ही बना पाई। इसके बाद लगा था कि वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर चैंपियन बन जाएगी। वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय दो विकेट खोकर 57 बना लिए थे लेकिन कपिल देव के करिश्मे ने मैच का रुख पलट दिया। वेस्टइंडीज की टीम 140 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। कपिल देव की इस टीम को आज भी याद किया जाता है। ये ना भूलने वाला पल सभी फैंस के जेहन में बसा है। इस टीम की वजह से ही आज भारत में क्रिकेट को फैंस दिल लगाकर देखते हैं।

ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, दिग्गज ओपनर बाहर

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग