scriptआयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, दिग्गज ओपनर बाहर | india vs ireland 1st t20 predicted playing11 hardik pandya team india | Patrika News

आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, दिग्गज ओपनर बाहर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2022 09:56:39 am

Submitted by:

Joshi Pankaj

26 जून को आयरलैंड और टीम इंडिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। जानिए क्या होगी संभावित प्लेइंग इलेवन।

india vs ireland 1st t20 predicted playing11 hardik pandya team india

हार्दिक पांड्या के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज 26 जून से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन पहले ही कर दिया गया था। इस बार टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू भी होगा। हार्दिक पांड्या टीम को लीड करेंगे। खैर पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। फिर भी संभावित इलेवन हम आपको बताएंगे।

टीम इंडिया अभी तक अजेय

वैसे तो टीम इंडिया का आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है लेकिन इस बार सावधान रहना पड़ेगा। आयरलैंड के कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं। आपको बता दें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 टी-20 मैच हुए हैं और हर बार टीम इंडिया ने आयरिश टीम को मात दी है। पहली बार दोनों टीमें साल 2009 में आमने-सामने आईं थीष भारत ने ये मैच 8 विकेट से जीता था। इसके बाद दो टी-20 मैचों की सीरीज हुई थी। तब भी टीम इंडिया की जीत हुई थी। इस बार भी दो टी-20 मैचों की सीरीज है। पहला मुकाबला 26 जून को होगा और दूसरा मुकाबला 28 जून को होगा। दोनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे।

हार्दिक पांड्या के ऊपर भी इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। पहली बार वो टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। IPL 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात को ट्राफी दिलाई थी। इस वजह से भी उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। प्लेइंग इलेवन से इस बार गायकवाड़ बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को जगह दी जा सकती है। इसके अलावा संजू सैमसन भी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ben Stokes: वनडे-टेस्ट दोनों में 100 छक्के और 100 विकेट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश्वर अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- भारतीय रेसलर्स ने WWE रिंग में आपस में मचाया कोहराम, Roman Reigns के ना होने से फैंस में छाई मायूसी

ट्रेंडिंग वीडियो