
इंग्लैंड दौरे पर गई महिला टीम ने हालही में वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला। जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके लंदन में उनके होटल रूम से एक बैग चोरी हुआ है। जिसमें काफी कैश और जेवरात थे। तानिया के इस ट्वीट के बाद भी होटल मैनेजमेंट ने कोई एक्शन नहीं लिया है। जिसके बाद चोरी की शिकायत का जवाब नहीं देने के लिए उन्होंने मैनेजमेंट को फटकार लगाई है।
तानिया भाटिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे अब तक होटल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। यह काफी निराशाजनक है। मेरे कमरे से चुराए गए सामान मेरे लिए मूल्यवान और महत्वपूर्ण दोनों थे। क्या चोरी के बाद से कोई कार्रवाई की गई है? एक अपडेट मिल जाएगा तो बहुत आभार समझेंगे।'
24 वर्षीय क्रिकेटर के अनुसार, इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई ना होने पर वह निराश हैं, क्योंकि कोई उनके निजी कमरे में आकर बैग और आभूषण चुरा लिया। तानिया ने एक ट्वीट में कहा था, "मैरियट होटल लंदन मैडा वेले प्रबंधन से हैरान और निराश हूं। कोई मेरे निजी कमरे में आया और भारतीय खिलाड़ियों के साथ रहने के दौरान नकदी, कार्ड, घड़ियां और आभूषण के साथ मेरा बैग चुरा लिया। इतना असुरक्षित माहौल होगा, मैंने सोचा नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा था, "इस मामले की त्वरित जांच और समाधान की उम्मीद है। ईसीबी के पसंदीदा होटल पार्टनर में सुरक्षा की ऐसी कमी आश्चर्यजनक है। उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे।" अब एक अन्य ट्वीट में भारत की खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें अभी तक प्रबंधन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है और यह बहुत निराशाजनक है।
तानिया भाटिया अब तक 19 एकदिवसीय और 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। तानिया भाटिया टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं। उनका दोनों टीम में चयन हुआ था।
Published on:
29 Sept 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
