16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप 2019: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिचों को कोसा

Jasprit Bumrah ने कहा- इंग्लिश पिचें उम्मीद के विपरीत गेंदबाजों को नहीं मिल रही कोई मूवमेंट- जसप्रीत बुमराह

less than 1 minute read
Google source verification
Indian fast Bowler Jasprit Bumrah

साउथैम्पटन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Indian fast Bowler Jasprit Bumrah ) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयारी की गई पिचों से खासे नाराज हैं।

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड में सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए बनाई गई पिचें ‘सबसे सपाट’ हैं। यहां गेंदबाजों को कोई मूवमेंट नहीं मिल पा रही है।

बुमराह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘मैंने अब तक सफेद गेंद से जितनी भी क्रिकेट खेली है, मेरा मानना है कि इंग्लैंड की पिचें सबसे सपाट हैं। इन पिचों पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है।’’

भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘यहां बादल मंडराते रहते हैं और लगता है कि गेंद स्विंग लेगी, लेकिन ना तो सीम मिल रही है और ना ही स्विंग।’’

हालांकि बुमराह ने कहा, ‘‘आपको अपनी सटीकता और स्पष्टता पर भरोसा रखना होता है। हमें पता है कि इंग्लैंड में विकेट सपाट है और गेंदबाजी करते समय हम सबसे बदतर स्थिति को ध्यान में रखते हैं। थोड़ी भी मदद मिलती तो सामंजस्य बिठाना आसान हो जाता।’’

जसप्रीत ने कहा, "मैच के दिन विकेट को देखकर टीम संयोजन तय करना ही बेहतर है। यदि इन चीजों पर फोकस नहीं किया तो मैच के दिन देखना होगा कि क्या सही रहता है। विकेट से मदद नहीं मिलने पर हमें अपनी ताकत पर फोकस करना चाहिए।’’