
Mukesh Kumar Marriage: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने जीवन की नई पारी शुरू की है। मुकेश कुमार मंगलवार को अपनी करीबी दोस्त दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया से तस्वीरें शेयर कर दी हैं।
गोरखपुर के एक होटल में दोनों की शादी हुई। मुकेश की लाइफ पार्टनर छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह हैं। शादी के बाद 4 दिसंबर को मुकेश अपने पैतृक गांव काकड़कुंड में एक बड़ा रिसेप्शन देंगे। उनकी सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी।
बता दें मुकेश को पिछले साल ही आईपीएल के ऑकक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद से मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हुआ। मुकेश को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रखा गया था। मुकेश ने सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिला था। मुकेश ने सीरीज के बाकी 3 मैचों से शादी के लिए छुट्टी ली है।
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मुकेश को शादी की शुभकामनाएं दीं। सूर्यकुमार ने मजाक में कहा था कि वह अपने जीवन का सबसे बड़ा खेल खेलने के लिए जा रहे है।
Published on:
29 Nov 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
