26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेनिस बॉल से उमरान मलिक ने तोड़ दिया था विकेटकीपर का मोबाइल, दिलचस्प है यह किस्सा

अपने संघर्ष के दिनों में एक बार उमरान मलिक ने टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते हुए अपनी तेज तरार गेंद से विकेटकीपर के जेब में रखा मोबाइल चकनाचूर कर दिया था। यह किस्सा उन्होंने कूद सुनाया है।

2 min read
Google source verification
umran.png

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले उमरान मलिक की तेज़ तरार गेंद का हर कोई फैन है। मालिक उन चुनिन्दा भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। उनकी आग उगलती गेंदों ने विश्व के अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को परेशान किया है।

उमरान जल्द ही भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलते दिखेंगे। उमरान जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, ऐसी रफ्तार भारतीय गेंदबाजों से बहुत कम देखने को मिलती है। जम्मू के इस गेंदबाज ने आईपीएल के एक मुकाबले में 157 kmph की रफ्तार से गेंद डाल थी। वहीं अपने संघर्ष के दिनों में एक बार उन्होंने टेनिस बॉल से अपने साथी खिलाड़ी का मोबाइल थोड़ दिया था।

उमरान ने इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम लोग जम्मू में एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेल रहे थे। एक मैच में टीम के विकेट कीपर विक्की ने अपना मोबाइल जेब में रखा लिया। तभी मैंने एक तेज यॉर्कर डाली, जो सीधे जाकर विक्की के फोन पर लगी और फोन की स्क्रीन चकनाचूर हो गई। जिस वजह से मुझे उसको पैसे देने पड़े।'

उमरान ने बाते कि उन्हें बल्लेबाजों को दराने में मज़ा आता है। बल्लेबाजों की आंखों में डर देखकर उन्हें सबसे ज्यादा आनंद आता है। उन्होंने कहा, 'फास्ट बोलिंग करते वक्त जब बल्लेबाज डरा हुआ हो, तो मुझे महसूस होता है कि मैं तेज गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं इसमें अच्छा हूं, इसलिए वह बल्लेबाज मुझसे डरा हुआ है। गेंद जब बल्लेबाज के हेलमेट पर लगती है तो मुझे काफी खुशी होती है। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी एक अच्छी यॉर्कर गेंद पर विकेट मिलने से होती है।'

आईपीएल 2022 में उमरान ने 14 मैच में कुल 22 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 22.50 और इकॉनमी 8.83 की रही है। उमराह का बेस्ट फिगर 5/25 रहा। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने उमरान मलिक का लोहा मान लिया है। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही कह दिया कि कोई भी बल्लेबाज उमरान मलिक के जैसे तेज गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहेगा।

टेंबा बावुमा ने कहा, "टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक जैसे गेंदबाज का होना रोमांचक है। कोई भी बल्लेबाज इस तरह के बॉलर को फेस नहीं करना चाहेगा, जो 150kph से अधिक की गति से गेंदबाजी करता हो। उमरान भारत के लिए एक बड़ी खोज है।"