क्रिकेट

अचानक इंग्लैंड से स्वदेश लौटा भारतीय क्रिकेटर, निजी कारणों से छोड़ा टीम का साथ

Khaleel Ahmed: खलील अहमद ने 11 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 31.00 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए, वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 18 मैचों में 35.12 की और 8.51 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट झटके।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
Khaleel Ahmed (Photo Credit - IANS)

Khaleel Ahmed ends Essex stint: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं कुछ ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है, जिसके चलते वे काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं, जो निजी कारणों से बीच में ही अपनी टीम एसेक्स के साथ कार्यकाल समाप्त कर भारत लौट आए हैं।

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने एसेक्स के साथ जून में दो महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। उन्होंने एसेक्स के तरफ से 2 मैच खेला और 64.50 की औसत से कुल 2 विकेट चटकाए। हालांकि उन्होंने निजी कारणों से एसेक्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में एसेक्स ने एक बयान में कहा, "हालांकि हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे साथ बिताए समय में उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं। एसेक्स क्रिकेट में हर कोई खलील को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।"

ये भी पढ़ें

फाइनल से पहले भारत ने जीत लिया था खिताब, 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने लगाई जीत पर मुहर

खलील अहमद ने 11 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 31.00 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए, वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 18 मैचों में 35.12 की और 8.51 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट झटके। खलील अहमद ने भारत की तरफ से अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2019 में खेला था, जबकि आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में खेला था।

ये भी पढ़ें

वे छुटकारा चाहते थे, मुखर्तापूर्ण थी उनकी हरकत..इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स की जमकर लगाई क्लास

Also Read
View All

अगली खबर