28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरिस ओलंपिक में मेडल जिताने वाले कोच के घर चलेगा बुलडोजर, देश वापस आते ही सरकार ने थमाया नोटिस, जानें पूरा मामला

जंग नई दिल्ली के सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में रहते हैं। इस इलाके के सभी लोगों को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के भूमि और विकास कार्यालय ने घर गिराने का नोटिस जारी किया है।

2 min read
Google source verification

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक बेहद साधारण रहा है। ओलंपिक गेम्स के 8 दिन बीत चुके हैं और भारत के खाते में अबतक मात्र तीन ब्रॉन्ज मेडल आए हैं। ये तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। शूटिंग टीम भारत वापस आ गई है। लेकिन टीम के कोच समरेश जंग को वाहवाही की जगह सरकार ने घर गिराने का नोटिस दिया है।

दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर और मिक्स टीम में मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह के कोच समरेश जंग का घर कभी भी गिराया जा सकता है। जंग नई दिल्ली के सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में रहते हैं। इस इलाके के सभी लोगों को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के भूमि और विकास कार्यालय ने घर गिराने का नोटिस जारी किया है। नोटिस में दावा किया गया है कि जिस जमीन पर खैबर पास कॉलोनी स्थित है वह रक्षा मंत्रालय की है और इसलिए अवैध है। पहले ही इस इलाके में 250 घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है।

जंग खुद एक ओलंपियन हैं। बीजिंग 2008 ओलंपिक में उन्होंने भाग लिया था। साथ ही वे 2006 में राष्ट्र मंडल खेलों में पांच स्वर्ण पदक, एक रजत पदक तथा एक कांस्य पदक जीत चुके। जंग का कहना है कि एक ओलंपियन के रूप में, वह कम से कम एक सम्मानजनक विदाई की उम्मीद करते हैं, साथ ही मामले पर स्पष्टता के साथ कम से कम 2 महीने की मोहलत की अपील भी करते हैं।

जंग ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये तोड़फोड़ क्यों हो रही है। क्यों लोगों के घर गिराए जा रहे हैं? उन्होंने अचानक पूरी कॉलोनी को ही अवैध घोषित कर दिया। बीती रात बताया गया कि दो दिन के भीतर हमें जगह छोड़नी है। मेरा परिवार यहां बीते 75 साल से रह रहा है। 1950 से हम यहां के रहवासी हैं। हम कोर्ट गए थे और याचिका भी दायर की थी, लेकिन उसे नकार दिया गया।'

समरेश ने गुरुवार रात एक्स पर पोस्ट किया, 'भारतीय निशानेबाजों के दो ओलंपिक पदक जीतने के बाद बेहद उत्साहित होकर मैं स्वदेश लौटा, लेकिन निराशाजनक खबर मिली कि मेरा घर और पूरा इलाका दो दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा। जंग ने निष्कर्ष निकाला, 'एक ओलिंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता होने के नाते कम से कम मुझे उम्मीद है कि समुदाय के साथ-साथ एक सम्मानजनक निकास होगा। मैं मामले पर स्पष्टता और उचित तरीके से खाली करने के लिए कम से कम दो महीने की अपील करता हूं