
Indian premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 एक बार फिर पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी अब पहले की तरह ही टीमें आधे मुकाबले अपने-अपने होम ग्राउंड पर और आधे मुकाबले दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगी। इस आईपीएल सीजन के लिए ट्रेड विंडो खुल चुकी है और जल्द ही मिनी ऑक्शन भी आयोजित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल आईपीएल टीमों के पर्स की रकम को भी बढ़ाया जाएगा। ताकि फ्रेंचईजी आउर रकम खर्च कर बेहतर खिलाड़ियों को अपने खेमे से जोड़ सके। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले टीमों की पर्स वैल्यू अब 90 से 95 करोड़ रुपये की जा सकती है। इस तरह हर टीम अब 5-5 करोड़ रुपये एक्सट्रा खर्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित हो सकता है। इसका ब्लूप्रिंट बीसीसीआई ने पिछले साल ही बना लिया था, लेकिन उस साल मेगा ऑक्शन के बावजूद पर्स वैल्यू टीम की 90-90 करोड़ थी।
ऑक्शन के लिए हर टीम का पर्स 95 करोड़ रुपये होगा, अगर कोई प्लेयर छोड़कर जाता है तो उस हिसाब से टीम के पर्स में रकम बढ़ जाएगी. इस बार टीम का पर्स पिछले साल से 5 करोड़ रुपये अधिक है, ऐसे में देखना होगा कि मिनी आईपीएल में टीमें इस बार किस तरह खर्च करती हैं।
आईपीएल 2022 के बाद कई टीमों में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन, अनबन की बात सामने आई थी. ऐसे में इस आईपीएल में कई बड़े ट्रेड देखने को मिल सकते हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा, गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का भी नाम होने की संभावना है।
Published on:
23 Sept 2022 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
