
मुंबई : एमएसके प्रसाद के अगुवाई वाली चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को मौका दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में एक चौंकाने वाले नाम भी हैं। मुंबई के तेज गेंदबाज आलराउंडर 26 साल के शिवम दुबे को मौका दिया गया है, जबकि टेस्ट टीम अपरिवर्तित है। हालांकि रांची के आखिरी टेस्ट में कुलदीप यादव के अचानक चोटिल हो जाने के बाद अंतिम एकादश में शामिल किए गए शाहबाज नदीम को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
नवदीप सैनी टी-20 टीम से बाहर
चयन समिति ने टी-20 टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार को 15 सदस्यीय टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। भुवनेश्वर की जगह मुंबई के तेज गेंदबाजी आलराउंडर शिवम दुबे को टीम में शामिल किया है तो नवदीप की जगह मुंबई के ही तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने ली है।
संजू सैमसन को भी मिला मौका
इसके अलावा जैसा कि उम्मीद किया जा रहा था कि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी-20 टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है, वैसा ही हुआ। उन्हें भी इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जगह दी गई है।
वहीं अगर टेस्ट टीम की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम का बरकरार रखा गया है। इसमें एक भी बदलाव नहीं हुआ है।
ऐसी है भारतीय टीम
टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर।
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा।
Published on:
24 Oct 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
