
indian Team
मुंबई। न्यूजीलैंड टूर पर होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। ये दौरा करीब एक महीने से भी ज्यादा चलेगा, जिसके लिए टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया। टीम में जो बड़ा बदलाव है वो ये कि विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हो गई है।
संजू सैमसन भी टीम से बाहर
टी20 सीरीज में विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। इस सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली टीम लगभग वही जिसने हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-0 से हराया है। रोहित और शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, जिनकी अब वापसी हो गई है। हालांकि बतौरी विकेटकीपर टीम में सिर्फ ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है।
धोनी एक और सीरीज के लिए टीम से बाहर
इसके अलावा हार्दिक पांड्या फिट नहीं होने की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं। इन सबके अलावा एमएस धोनी एक और सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। इस बात की भी उम्मीद ज्यादा थी कि धोनी को न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता था।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय T20 टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया दौरे की शुरुआत 5 टी20 मैचों की सीरीज से करेगी। पहला मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 26 को जबकि तीसरा मैच 29 जनवरी को होगा। बाकी के दो मुकाबले 31 जनवरी और 02 फरवरी को खेले जाएंगे।
Published on:
13 Jan 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
