
हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड ( India vs New Zealand ) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 आज हैमिल्टन के सेडन पार्क ( Seddon Park ) में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है और आज अगर भारत ने न्यूजीलैंड को मात दे दी तो सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। टीम इंडिया सीरीज जीतकर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है, इसीलिए खिलाड़ियों ने तीसरे टी20 से पहले कुछ खास अंदाज में प्रैक्टिस भी की।
एक हाथ से कैच लेने की हुई प्रैक्टिस
भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को सेडन पार्क में कैच की प्रैक्टिस की और ये प्रैक्टिस कोई आसान कैच की नहीं थी, बल्कि खिलाड़ियों ने एक हाथ से कैच करने की प्रैक्टिस की। मैच की पूर्व संध्या पर खिलाड़ियों ने एक हाथ से कैच पकड़ने का अभ्यास किया। बीसीसीआई ( BCCI ) ने इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो के साथ लिखा, "क्या है यह भारतीय टीम का अभ्यास का नया तरीका?" वीडियो में खिलाड़ी एक-दूसरे को गेंद दे रहे हैं और एक हाथ से गेंद को पकड़ रहा है जबकि बीच में कुछ खिलाड़ी गेंद छिनने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत ने ऑकलैंड में खेले गए शुरूआती दो टी20 मैचों में जीत दर्ज कर बहुत अच्छी बढ़त बना ली है। भारत ने पहला टी20 6 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरा टी20 7 विकेट से जीता था।
Updated on:
29 Jan 2020 09:46 am
Published on:
29 Jan 2020 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
