29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VHT 2025-26: जयपुर में आया रोहित शर्मा का तूफान, 18 चौके-9 छक्कों की मदद से खेली 155 रन की पारी

Rohit Sharma Hundred: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 7 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की और पहले ही मुकाबले में शतक ठोक दिया।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma broke Sourav Ganguly record

भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एक मुकाबले में रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में शतक ठोक दिया। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 30.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा 155 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा। रोहित शर्मा का यह लिस्ट-ए करियर का 38वां शतक है। उन्होंने 74 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

सिक्किम को मिली खराब शुरुआत

इस मुकाबले में सिक्किम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी ही ओवर की दूसरी गेंद पर अमित राय 0 पर आउट हो गए। इसके बाद साईं सात्विक और कप्तान आशीष थापा ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। हालांकि, सिक्किम का स्कोर जैसे ही 50 के पार पहुंचा, साईं सात्विक 34 रन बनाकर आउट हो गए।

थापा ने खेली 79 रन की पारी

इसके बाद आशीष थापा को क्रांति कुमार का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। आशीष थापा और क्रांति जम चुके थे और टीम को 30 ओवर में ही 150 के पार पहुंचा दिया। थापा 87 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्रांति ने 52 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। इसके बाद गुरिंदर सिंह ने 17 रन और रॉबिन लिंबू ने 31 रन बनाए, जिससे सिक्किम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन तक पहुंचने में सफल रहा।

जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहद शानदार रही। अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। अंगकृष 58 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया। मुंबई को पहला झटका 141 के स्कोर पर लगा, जब 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रघुवंशी को अंकुर मलिक ने आउट किया। रोहित शर्मा 30वें ओवर में 155 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सरफराज खान और मुशीर खान ने मिलकर मुंबई को 31वें ओवर में जीत दिला दी। मुंबई ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रोहित ने दी मुशीर को डेब्यू कैप

मुकाबले की शुरुआत में रोहित शर्मा ने सरफराज खान के भाई मुशीर खान को डेब्यू कैप दी। 20 साल के इस क्रिकेटर ने इंडिया की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा वह पंजाब किंग्स के लिए एक मैच भी खेल चुके हैं। मुशीर के लिए सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्हें रोहित शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर से न सिर्फ डेब्यू कैप मिली, बल्कि इस मुकाबले में उनके साथ बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला।