20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट ने की थी ईशान किशन से बात, युवा खिलाड़ी ने खेलने से किया इंकार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने इस सीरीज में खेलने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल को मौका दिया था।

2 min read
Google source verification
ishan_kishan_sad_.jpg

Ishan Kishan, Indian cricket team: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ इन दिनों सब ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें और दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और घरेलू क्रिकेट पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को प्राथमिकता देने के चलते वर्ष 2023-24 के लिए के जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है। हालांकि बोर्ड ने ऐसा क्यों किया है इसको लेयर कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है।

लेकिन इसी बीच एक और बात सामने आई है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने इस सीरीज में खेलने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल को मौका दिया था। ईशान ने ऐसा क्यों किया इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ध्रुव जुरेल ने चौथे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जुरेल ने इस मैच कि पहली पारी में 90 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। जुरेल ने इस प्रदर्शन के बाद ईशान की टेस्ट क्रिकेट में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। वहीं टी20 में चयनकर्ता संजू सैमसन और जीतेश शर्मा को तबज्जो दे रहे हैं और वनडे में भारत के पास केएल राहुल के रूप में विकेट कीपर बल्लेबाज मौजूद है।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी बिना नाम लिए यह संकेत दे दिया था कि ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को अब टेस्ट में मौका नहीं दिया जाएगा। रोहित ने कहा था- जिनमें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने और टीम के लिए खेलने की भूख है, उन्हें ही मौका दिया जाएगा। इससे पहले ईशान ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।