
लंदन। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। इस मैच में टीम इंडिया विश्व कप की नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी। वैसे तो अभी तक भारतीय टीम को नीली जर्सी में ही खेलते हुए मैदान पर देखा गया है, लेकिन विश्व कप में बहुत जल्द भारतीय टीम को ऑरेंज रंग की जर्सी में खेलते हुए देखा जाएगा।
ऑरेंज जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया
दरअसल, टीम इंडिया विश्व कप के एक मैच में ऑप्शनल जर्सी में नजर आएगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अलग तरह की जर्सी में मैदान पर उतरेगी। ऑरिजिनल नीली जर्सी की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग ऑरेंज है। इस सारे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि जैसा कि अधिकांश लोग कह रहे हैं, यह अवे जर्सी नहीं है। यह एक तरह की अल्टरनेट जर्सी है और आईसीसी के खेल के नियमों पर आधारित है।
30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा मैच
कहा ये भी जा रहा है कि भारतीय टीम इस जर्सी को अपगानिस्तान के खिलाफ भी पहन सकती है। दरअसल, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की जर्सी का रंग टीम इंडिया की जर्सी से मिलता-जुलता है, इसीलिए ये कदम उठाया जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का मैच 30 जून को होगा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच 22 जून को खेला जाएगा।
Published on:
04 Jun 2019 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
