
मुंबई. भारतीय क्रिकेट कप्तान और नई रन मशीन विराट कोहली देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं और उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में बैडङ्क्षमटन स्टार पीवी सिंधु 15वें नंबर पर पहुंच गई हैं। प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन एवं कॉरपोरेट फाइनेंस परामर्शदाता डफ एंड फेल्प्स ने भारत में सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू के अपने सालाना अध्ययन का तीसरा संस्करण प्रकाशित किया है। राइज ऑफ द मिलेनियल्स : इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड्स शीर्षक के तहत जारी रिपोर्ट के अनुसार विराट ने भारत के टॉप रैङ्क्षकग सेलिब्रिटी ब्रांड शाहरुख खान की जगह ले ली है। डेफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक और भारत-जापान और दक्षिणपूर्व एशिया के रीजनल लीडर वरुण गुप्ता ने कहा कि जब से हमने अपनी रंैङ्क्षकग प्रकाशित करनी शुरू की है, तब से पहली बार शाहरुख खान टॉप रैङ्क्षकग से फिसले हैं और उनकी जगह विराट कोहली ने ली है।
वरुण 10वें और सिंधु 15वें स्थान पर
विराट के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर ङ्क्षसह ने इस सूची में शीर्ष रंैङ्क्षकग हासिल की है। कुल मिलाकर टॉप 15 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 71.2 करोड़ डॉलर है। विराट इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 14.4 करोड़ डॉलर है। इसके बाद शाहरुख खान (10.6 करोड़ डॉलर), दीपिका पादुकोण (9.3 करोड़ डॉलर), अक्षय कुमार (4.7 करोड़ डॉलर) और रणवीर ङ्क्षसह (4.2 डॉलर) का स्थान है। इस सूची में नए शामिल होने वाले नामों में वरुण धवन हैं, जिन्होंने सिलेब्रिटीज की सूची में 10वें नबर पर अपनी जगह बनाई है। इस सूची में नई शामिल हुईं पीवी सिंधु 15वें स्थान पर हैं जो ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने के अलावा हाल में दुबई वल्र्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में भी रजत जीत चुकी हैं।
आलिया भी टॉप 15 में
रिपोर्ट में ब्रांड का प्रचार करने के क्षेत्र में उभरते हुए ट्रेंडस को प्रमुखता से उभारा गया है जिसमें सेलिब्रिटीज की ओर से पर्यटन अभियान चलाना, कई स्पोटर्स टूर्नामेंट या फ्रेंचाइजी का समर्थन करना और अपनी खुद की मर्चेंडाइज लांच करना शामिल हैं। सूची में शामिल टॉप 15 सेलिब्रिटीज कुल 64 फीसदी ब्रांड्स का प्रचार कर रहे हैं। यह कुल ब्रांड वैल्यू का 63 फीसदी है। भारत के विभिन्न शीर्ष सेक्टर अपने उत्पादों का प्रचार करने के लिए इन सेलेब्रिटीज का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें पर्सनल केयर, खाद्य एवं पेय पदार्थ, ऑटोमोबाइल्स, स्मार्ट फोन और कपड़े शामिल हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपनी असाधारण और शानदार परफॉर्मेंस और मैदान के बाहर अपने चमत्कारी और करिश्माई व्यक्तित्व ने कोहली को भारत का सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रांड बना दिया है। गुप्ता ने कहा कि कोहली के अलावा आलिया भट्ट और ङ्क्षसधू या तो रैङ्क्षकग में आगे बढ़े हैं अथवा उन्होंने हमारी टॉप 15 सेलिब्रिटी की लिस्ट में प्रवेश कर लिया है। पिछले साल अपने-अपने क्षेत्र में शानदार परफॉर्मेंस देने और भारी-भरकम राशि के बदले किसी ब्रांड का प्रचार या अनुमोदन करने की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
Published on:
20 Dec 2017 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
