5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN: कोलकाता टेस्ट से पांच गुना महंगा होगा इंदौर टेस्ट मैच का न्यूनतम टिकट

टिकट की दरों को लेकर एक जगह उत्साह तो दूसरी जगह निराशा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Nov 01, 2019

indian_test_cricket_team.jpg

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 11 नवंबर से शुरू होगी। दोनों देशों के बीच पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

वैसे तो इन दोनों ही जगहों पर खेले जाने वाले मैच में बड़ा अंतर यह होगा कि पहला टेस्ट मैच दिन में खेला जाएगा और दूसरा रात में। इसके अलावा इन दोनों मैचों में एक और बड़ा अंतर टिकट की दरों को लेकर होगा।

आपको जानकार हैरानी होगी कि इंदौर टेस्ट मैच का न्यूनतम टिकट ही कोलकाता टेस्ट मैच के न्यूनतम टिकट से पूरे पांच गुना महंगा होगा।

कोलकाता टेस्ट के न्यूनतम टिकट की दर 50 रुपए तय की गई है तो वहीं इंदौर टेस्ट की न्यूनतम टिकट की दर 262 रुपए होगी। ये टिकट भी केवल स्टूडेंट्स के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। आम लोगों के लिए तो न्यूनतम टिकट की दर 315 रुपए होगी।

कहां से बुक कर सकते हैं टिकट-

क्रिकेट फैंस ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें www.paytm.com और www.insider.in पर जाना होगा। इसके अलावा स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत काउंटर्स से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। दोनों स्टेडियमों पर भी टिकट काउंटर लगाए जाएंगे जहां से फैंस टिकट खरीद सकते हैं।