
INDW vs ENGW
भारतीय महिला क्रिकेट और इंग्लैंड महिला क्रिकेट के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड से अपना बदला ले लिया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 143 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल कर ली। डर्बी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना की तूफानी पारी देखने को मिली। लंबे समय बाद उनके बल्ले से अर्धशतक इस बार निकला और आने वाली सीरीज को देखते हुए ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फेल
इंग्लैंड की कप्तान एमी जॉन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का इस मुकाबले में निर्णय लिया। ये निर्णय उनके लिए गलत साबित हुए। ओपनर सोफिया डंकले (5) पारी के दूसरे ओवर में ही आउट हो गईं। इसके बाद डेनियल वॉट भी चलती बनी। लगातार टीम को झटके लगे और 54 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियल लौट गए।
एक समय लगा कि इंग्लैंड की टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी लेकिन फ्रेया केम्प और एम बुचियर ने संयम के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ने 65 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर इंग्लैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बुचियर ने 26 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए। वहीं फ्रेया ने 37 गेंदों में तीन चौके और तीन सिक्स जड़ते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों का इस बार जलवा देखने को मिला। स्नेह राणा ने 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।उनके अलावा रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा भी भी एक-एक विकेट हासिल किया। रेणुका सिंह ने अपने इस खास प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग में भी जबरदस्त छलांग लगा दी है।
यह भी पढ़ें- T20I की पहली 75 इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
भारतीय ओपनर्स का दम
स्मृति मंधाना ने इस बार ताबड़तोड़ पारी खेली। शुरूआत से ही उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया था। शेफाली और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने 17 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 20 रन बनाए। हालांकि इसके बाद हेमलता (9) बड़ी पारी नहीं खेल पाईं।
मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई और टीम को जीत मिल गई। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल रहे। मंधाना ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 149.06 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 53 गेंदों पर 13 चौके जड़े। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर हो गई है। तीसरा और अंतिम टी20 मैच ब्रिस्टल में 15 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- HBD सूर्यकुमार यादव: गलियों में क्रिकेट खेलने वाला वो सितारा जिसे टीम इंडिया में लेने के लिए सेलेक्टर्स हो गए मजबूर
Published on:
14 Sept 2022 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
