5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDW vs ENGW, 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रन से हराया, कप्तान हरमनप्रीत कौर का शानदार शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कैंटबरी में खेला गया दूसरा मुकाबला 88 रनों से जीत लिया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया। जानिए मैच का पूरा हाल।

2 min read
Google source verification
INDW vs ENGW

INDW vs ENGW

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 88 रनों से हरा दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में 23 साल बाद सीरीज जीतकर इतिहास दोहराया है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 143 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने करियर का पांचवां वनडे शतक लगाया। इस बार इंग्लैंड के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह फेल नजर आए। भारतीय टीम ने सीरीज में अब 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के कैंटरबरी में खेला गया था। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा और महिला वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक इस मैच में लगाया। कौर ने 143 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 4 सिक्स लगाए।

वनडे क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर का 5वां शतक है। उनके अलावा मंधाना ने 51 गेंद पर 40 रन बनाए। मंधाना ने वनडे में अपने तीन हजार रन भी पूरे किए। इसके अलावा हरलीन देओल ने भी 58 रन बनाए। अंत में दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकार ने भी अच्छा योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- INDW vs ENGW, 2nd ODI: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगाया 5वां वनडे शतक



इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फेल

जवाब में इंग्लैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज मात्र 47 रन पर आउट हो गए थे। ऐलिस कैप्सी ने स्थिति को सुधारा लेकिन वह भी 36 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गईं थी। इंग्लैंड टीम 34 ओवर तक आठ विकेट पर केवल 187 रन ही बना सकी थी। इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका सिंह ने चार विकेट हासिल किए जबकि दयालन हेमालथा को दो विकेट मिले। इसके अलावा और दीप्ति और शेफाली को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय महिला क्रिकेट टीमइंग्लैंड में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में अब तक दो मैच जीत चुकी है भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में साल 1999 में पहली और आखिरी बार 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था।

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी