नई दिल्ली। पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक अपने समय के महान बल्लेबाज व पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे हैं। वो अभी पकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं। केंट और नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है और सलेक्शन को सही भी साबित किया है। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में इंजमाम के भतीजे इमाम ने शानदार नाबाद 59 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। चाचा इंजमाम की तरह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे इमाम ने उन्ही की तरह अपने साथी खिलाड़ी को रन आउट भी करा दिया। इमाम के साथ अजहर अली सलामी जोड़ीदार के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। दोनों एक रन लेते हुए भिड़ जाते हैं और अजहर को अपना विकेट गवाना पड़ता है। चाचा इंजमाम का रन आउट से बहुत ही पुराना नाता रहा है।