
IPL-12: पहले मैच में हार के बाद कोहली का बड़ा बयान, बोले- कोई भी टीम ऐसी शुरुआत नहीं चाहेगी
चेन्नई। फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का पहला मैच चेन्नई में शनिवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। धोनी की टीम ने चैम्पियन की तरह खेलते हुए पहले ही मुकाबले में विराट की सेना को सात विकेट से करारी मात दी। इस हार के बाद RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी टीम इस तरह की शुरुआत नहीं चाहेगी। कोहली ने मैच के बाद कहा, "कोई भी टीम इस तरह से शुरुआत नहीं करना चाहेगी, लेकिन खेल में इस तरह का होना अच्छी बात है। मैदान पर खिलाड़ियों के रवैये से मैं खुश हूं। मुझे पता है कि हमारी बल्लेबाजी सही नहीं थी और हम वापसी करेंगे।"
CSK vs RCB : दिखा फिरकी गेंदबाजों का दम, चेन्नई ने 7 विकेट से दी बेंगलोर को मात
RCB को 70 रनों पर किया ढ़ेर
बता दें कि चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने कहा, "विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रहा था। हमें लगा कि यहां पर 140-150 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। लेकिन टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखी।" हालांकि कोहली ने टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर कहा, "वह (सैनी) 150 किलोमीटर की रफ्तार के आस-पास गेंदबाजी कर रहे हैं, जो कि अच्छा है। वह एक घातक गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर हैं और हम उन पर नजर रख रहे हैं।" सैनी ने चार ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
24 Mar 2019 06:57 am
Published on:
24 Mar 2019 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
