26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: केकेआर के हाथों मिली हार के लिए रहाणे ने खुद को जिम्मेदार ठहराया

केकेआर के हाथों मिली हार पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification
rahne

नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। अपने घर में मिली इस मात के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने निराशा जताते हुए हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगा कि यह विकेट दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच से अलग है। विकेट धीमी थी और गेंद भी नीचे रूककर आ रही थी। यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं पारी को आगे लेकर जाऊं।

धीमी शुरुआत के बाद वापसी मुश्किल -
कप्तान ने कहा कि धीमी शुरुआत के बाद वापसी करना मुश्किल है क्योंकि टी-20 का खेल एक-दो ओवरों का ही होता है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और पारी को 14वें-15वें ओवर तक ले जाना चाहता था। रहाणे 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर अच्छे लय में थे लेकिन फिर वह इसके बाद नीतीश राणा की गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप्स हो गए थे।

गेंदबाजों का प्रदर्शन बढ़िया रहा - रहाणे
यह पूछे जाने पर कि क्या इस हार के लिए उनके गेंदबाज भी जिम्मेदार हैं, जो 160 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए, उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आप हारते हैं तो लोग आपके गेंदबाज या बल्लेबाज को इसका जिम्मेदार मानते हैं। राजस्थान का अगला मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

राजस्थान का अबतक का हाल -
राजस्थान की टीम अबतक इस सीजन में चार मैच खेल चुकी है। जिसमें टीम को दो जीत और दो हार मिली है। टीम के चिंता का करोड़ों में खरीदे गए वो क्रिकेटर है, जिनसे टीम प्रबंधन को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो अबतक अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इनमें जयदेव उनादकट, बेन स्टोक्स, डी ऑकी शॉर्ट नाम प्रमुख हैं।