26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL-11: CSK के लिए आई अबतक की सबसे बुरी खबर, अब धोनी के खेलने पर संशय

पंजाब के खिलाफ मोहाली में दर्द से कराहते महेंद्र सिंह धोनी के अगले मैच में खेलने पर संशय बरकरार है। वे प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं दिखे थे।

2 min read
Google source verification
dhoni

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है। टीम के कई दिग्गज अबतक चोटिल हो चुके हैं। लेकिन अब चोट से जुड़ी टीम के लिए सबसे बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी से मुताबिक टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अगले मुकाबले में खेल पाने पर संशय है। धोनी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में भी दर्द से जुझते दिखे थें। इस मैच में पीठ दर्द से परेशान धोनी को मैदान पर फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी। लेकिन अंत तक हार न मानने वाले धोनी इस असहनीय दर्द के बाद भी अंतिम समय तक टीम के लिए लड़ते दिखें थे।

मोहली में खेली थी मैराथन पारी -
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में हुए पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने 44 गेदों पर 79 रनों की मैराथन पारी खेली थी। इस दौरान वे पीठ दर्द से परेशान थें। धोनी की इस पारी के कारण ही एक समय आसान से जीतती दिख रही पंजाब की टीम को अंतिम ओवर तक जीत के लिए इंतजार करना पड़ा था।

टीम प्रबंधन ने साधी चुप्पी -
धोनी की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों पर टीम प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन धोनी की चोट कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि धोनी बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं ले सके थें। धोनी के खेलने पर बरकरार संशय से पर्दा शनिवार को उठेगा। जब चेन्नई का सामना राजस्थान से होगा।

जाधव, रैना समेत ये दिग्गज हो चुके हैं चोटिल -
चेन्नई की टीम के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव इस सीजन में अपना मैच खेलने के बाद ही चोटिल हो गए थें। जिसके बाद वे पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। जाधव के बाद फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय , और सुरेश रैना भी चोटिल हो गए थें।