28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSKvKKR: रसेल की तूफानी बल्लेबाजी, 88 रन में से 70 रन तो चौके-छक्कों से बटोरे, जानें और क्या रहा खास

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के आंद्रे रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। रसेल की पारी के दौरान कई रोचक रिकॉर्ड भी बने। आईए जानें उनको...

2 min read
Google source verification
ipl

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से जारी है। इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 202 रन बनाए। इस मैच में आंद्रे रसेल ने विस्फोटक पारी खेली। रसेल ने 11 छक्के और एक चौके की मदद से 36 गेदों पर 88 रन की बेहतरीन पारी खेली। रसेल ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के लगाए। साथ ही रसले ने एक चौका भी लगाया। इस तरह रसेल ने 88 में से 70 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे। आईए जानते है इसके अलावा और क्या रहा खास...

ऑरेंज कैंप पर जमाया कब्जा -
88 रनों की इस पारी के साथ ही रसेल ने ऑरेंज कैंप पर भी अपना कब्जा जमा लिया। वे इस सीजन में अबतक खेले गए चार मुकाबलों के टॉप स्कोरर है। इस लिस्ट में शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं। रसेल की पारी 10वें ओवर में तब शुरू हुई जब रिंकु सिंह आउट हो कर पवेलियन लौटे।

लगाया ऐसा सिक्स कि गेंद हो गया गुम
रसेल ने इस पारी के दौरान 105 मीटर का भी एक सिक्स लगाया। खास बात यह रही कि रसेल की शॉर्ट पर गेंद स्टेडियम के छत पर जा पहुंची। मैच को आगे जारी रखने के लिए अंपायर को दूसरी गेंद लेनी पड़ी।

10 ओवर में भी बदल दिया मैच का नक्शा-
कोलकाता की टीम 10 ओवर में अपने पांच विकेट मत्र 89 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंसी हुई थी लेकिन उसके बाद रसेल ने अंतिम 10 ओवरों में मैच का नक्शा ही बदल डाला। कोलकाता ने आखिरी 10 ओवर में 113 रन बटोर डाले।

ऐसी रही रसेल की बल्लेबाजी-
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक 26 के साथ छठे विकेट के लिए 76 रन और टॉम करेन के साथ सातवें विकेट की साझेदारी में मात्र 14 गेंदों में अविजित 37 रन जोड़ डाले और इस साझेदारी में करेन का योगदान मात्र दो रन था।