
नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (नाबाद 104) के बेहतरीन शतक के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार को पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन पर रोककर 15 रन से मैच जीत लिया। गेल ने इस शतक के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। गेल के नाम आईपीएल और T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के लगभग सभी रिकार्ड्स हैं।
आईपीएल में गेल का छठा शतक
आईपीएल इतिहास में गेल के नाम सबसे अधिक शतक है। गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेल की खेली गई 104 नाबाद रनों की पारी उनका आईपीएल में छठा शतक थी। गेल के बाद आईपीएल में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 4 शतक बनाए हैं। इसके बाद डेविड वार्नर और एबी डिवीलिएर्स के नाम 3-3 शतक हैं। इसके बाद 2 शतकों के साथ छः खिलाड़ी हैं- ब्रेंडन मैकुलम, वीरेंदर सहवाग, शेन वॉटसन, मुरली विजय , एडम गिलक्रिस्ट और हासिम आमला।
गेल का आईपीएल में सबसे धीमा शतक
गेल का यह छठा शतक था जोकि 58 गेंदों में आया। मैच के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेल ने अपना शतक पूरा किया। गेल ने छठा शतक लगाने के साथ ही अपने आईपीएल करियर का सबसे धीमा शतक भी बनाया। गेल भविष्य में इससे कम गेंदों में ही शतक पूरा करने की मंशा रखेंगे।गेल ने आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए एक भी शतक नहीं बनाया था। पिछले आईपीएल में साधारण प्रदर्शन के कारण रॉयल चैलेंजर्स ने इस साल उनको नीलामी में रिटेन नहीं किया था। इससे पहले गेल ने आईपीएल 2015 में शतक लगाया था। गेल का एक-एक शतक आईपीएल 2013 और 2012 में भी आया था। गेल ने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दो शतक बनाए थे। गेल के यह सभी शतक 58 गेंदों से कम में आए थे।
मैच का हाल
टॉस जीतकर किंग्स एलेवेन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग पर उतरी पंजाब टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने नाबाद 104 रन ठोक डाले।38 साल के गेल ने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 53, मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 30, करुण नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और एरॉन फिंच के साथ चौथे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी निभाई।पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 194 रनो का लक्ष्य दिया था। रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के दम पर सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। विलियम्सन का यह पांचवां आईपीएल अर्धशतक है। पंजाब के लिए एंड्र टाई ने 23 रन पर दो विकेट और मोहित शर्मा ने 51 रन पर दो विकेट हासिल किया।
Published on:
20 Apr 2018 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
