18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: हैदराबाद को हराते हुए कोलकाता जाएगी फाइनल में! ये है 5 बड़ी वजहे

आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में आज कोलकाता का सामना हैदराबाद से होना है। इस मैच से पहले आंकड़े केकेआर की जीत की बात कर रहे है।

2 min read
Google source verification
kkr won

IPL 2018: हैदराबाद को हराते हुए कोलकाता जाएगी फाइनल में! ये है 5 बड़ी वजहे

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में खिताबी भिड़ंत किन दो टीमों के बीच होगा, इसका फैसला आज कोलकाता में होने वाले मैच के बाद सामने आ जाएगा। कोलकाता की ईडेन गार्डन में आज क्वालीफायर-2 में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएगी। जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में हराते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया था।

सच साबित हो आंकलन कोई जरुर नहीं-

यूं तो क्रिकेट में कुछ भी आंकलन करना जोखिम भरा काम होता है। लेकिन आंकडे और पिछले प्रदर्शन के आधार पर अक्सर ही बड़े मुकाबलों से पहले इस तरह का आंकलन किया जाता है। आज के अहम मुकाबले आंकड़े कोलकाता का पलड़ा भारी बता रही है। आईए जानें उन पांच चुनिंदा तथ्यों को केकेआर को जीत का हकदार बताती है।

यह भी पढ़ें -KKR के कोच ने प्रसिद्ध कृष्णा को बताया IPL की खोज, की जसप्रीत बुमराह से तुलना

पिछले चार मुकाबलों में हासिल की जीत-
कप्तान कार्तिक के नेतृत्व में कोलकाता नाइडराइडर्स ने पिछले चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। खास बात यह है कि इन चारों मुकाबलों में कोलकाता की जीत के पीछे टीम का सामुहिक योगदान रहा है। किसी एक खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की बजाए पूरी टीम का एक साथ परफार्म करना बेहतर माना जाता है।

तेज गेंदबाजी में आई धार-
केकेआर की तेज गेंदबाजी आईपीएल -11 के शुरुआती चरण में धारहीन दिख रही थी। लेकिन जब से टीम प्रबंधन ने प्रसिद्ध कृष्णा को जगह देनी शुरू की है, तब से टीम की तेज गेंदबाजी में नई उर्जा सी आ गई है। प्रसिद्ध कृष्णा न केवल टीम के विकेट चटका रहे है, बल्कि साथी गेंदबाजों को भी दवाब बनाने का मौका दे रहे है।

यह भी पढ़ें - IPL 2018: अपने पहले ही सीजन में छा गए ये 5 भारतीय युवा क्रिकेटर, भविष्य में होंगे टीम में शामिल

कप्तान कार्तिक है शानदार फॉर्म में -
केकेआर के लिए एक और प्लस प्वाइंट यह है कि टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। कप्तान कार्तिक ने पिछले मैच में भी 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। कार्तिक के बल्ले से अबतक 15 मैचों में 490 रन निकल चुके है। खास बात यह है कि कार्तिक ने इन 15 मैचों में से 6 मैच में कार्तिक नाबाद रहे है।

हैदराबाद की बड़ी कमजोरी-
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निसंदेह लीग मुकाबलों के दौरान प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर थी। लेकिन लीग राउंड के अंतिम तीन मुकाबले और पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी। टीम की बल्लेबाजी कप्तान केन और धवन पर निर्भर है। यूसुफ पठान अबतक बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे है। मनीष पांडे से भी मैच जिताऊ पारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें - IPL 2018: फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए आपस में भिड़ेंगे कोलकाता और हैदराबाद, जानें रणनीति

केकेआर का होम ग्राउंड-
आज के मैच में केकेआर के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि केकेआर इस अहम मैच को अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। जहां पर टीम की तैयारी सबसे खास है। साथ ही ईडेन गार्डन की पिच स्पिन को मदद देने वाली हो सकती है। केकेआर की टीम में पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और नीतीश राणा जैसे गेंदबाज है। जो केकेआर की पिच के रग-रग से वाकिफ है।