नई दिल्ली। आईपीएल के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन रन के अंतर से हरा दिया। इस मैच में ज्यादातर समय किंग्स इलेवन पंजाब मजबूत स्थिति में दिख रही थी। लेकिन अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने जीत हासिल करते हुए अपनी टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
इस मैच में केएल राहुल ने एक बार फिर पंजाब की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन वे टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे। मैच के बाद टीम को मिली हार के बाद डग आउट में बैठे राहुल काफी निराश दिखे। उनकी निराशा इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं।