
KKR के कोच ने प्रसिद्ध कृष्णा को बताया IPL की खोज, की जसप्रीत बुमराह से तुलना
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में अब केवल दो मैच बचे हैं। इसी में से एक मैच आज कोलकाता के इडेन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में है। इन दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जहां उसका इंतजार 7 बार की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स कर रही होगी। जहां कोलकाता अपने पिछले 4 मैच जीत के यह तक पहुंची है वशिन उसकी विपक्षी ने अपने पिछले 4 मैच हारे हैं। कोलकाता की टीम में सबसे बड़ा बदलाव उनके कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन में उनको कोई खरीददार नहीं मिला था इस कारन वह बीच टूर्नामेंट में रिप्लेसमेंट बनकर आए हैं। उन्होंने केवल 6 मैच खेले हैं और टीम में उनके प्रदर्शन का असर दिखा है। आज एक बार फिर उनकी टीम को प्रसिद्ध से बड़ी उम्मीदें होंगी।
नहीं मिला था कोई खरीदार
प्रसिद्ध कृष्णा को आईपीएल ऑक्शन कमिटी ने 20 लाख का बेस प्राइस दिया था। उनको इस बेस प्राइस पर भी कोई खरीदार नहीं मिला था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उनको इसके बाद नेट बॉलर के रूप में अपनी टीम के साथ जोड़ा। बीच टूर्नामेंट में अंडर-19 की सनसनी कमलेश नागरकोटी चोटिल हो गए थे, केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध को अपनी टीम के साथ जोड़ा। तबसे प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 मैच खेले हैं और सभी को प्रभावित किया है।
केकेआर के कोच ने की बुमराह से तुलना
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने गुरुवार को कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में से निकले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। प्रसिद्ध आईपीएल के इस 11वें सीजन में कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। स्ट्रीक ने कहा, "बुधवार को फेंका गया 18वां ओवर शानदार था और उसने मुझे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की याद दिला दी थी। प्रसिद्ध आईपीएल द्वारा निकाले गए युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं।" कोच ने आगे कहा, "वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम में वह नई पैमाने लेकर आए हैं। उनकी तेजी ही नहीं बल्कि उनकी लंबाई भी शानदार है। सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि वह सोचने वाले क्रिकेटर हैं।"
शानदार रहा है कृष्णा का प्रदर्शन
कृष्णा अबतक टीम की ओर से 6 मैच खेल चुके हैं। जिससे उनके खाते में 10 विकेट दर्ज है। उन्होंने 24 ओवर की गेंदबाजी की। इनकी गेंदों पर कुल 204 रन बने। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट झटके थे। आईपीएल के इस सत्र में उनका गेंदबाजी एवरेज 20.40 का रहा है। उनकी इकॉनमी 8.50 की रही है।पिछले मैच में उन्होंने अंत के ओवरों में राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज को बंधे रखा था। प्रसिद्ध ने 18वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट भी निकाला था।
Published on:
25 May 2018 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
