11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI vs RR: राजस्थान ने मुंबई पर दर्ज की रॉयल जीत, बटलर का बल्ला फिर बोला

जोस बटलर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 47वें में सात विकेट के अंतर से मात दे दी।

2 min read
Google source verification
ipl

नई दिल्ली। आईपीएल के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट के अंतर से करारी शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 94 रनों की आक्रामक पारी खेली। जिसके दम पर राजस्थान ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर 169 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बटलर को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अपने घरेलू मैच में मिली हार के बाद अब मुंबई के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

बटलर की बेहतरीन बल्लेबाजी-
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के लिए बटलर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 53 गेंदों पर 94 रन बनाकर राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। बटलर के अलावा राजस्थान की ओर से कप्तान रहाणे ने 36 गेंदों पर चार चौके की मदद से 37 रन बनाए।

सैमसन ने भी उपयोगी पारी खेली-

रहाणे के आउट होने के बाद बटलर को संजू सैमसन का साथ मिला। इन दोनों बल्लेबाज मिलकर राजस्थान को जीत के करीब ले गए। हार्दिक पांड्या ने 26 के निजी स्कोर पर सैमसन को आउट लेकिन वह अपनी टीम की हार नहीं टाल सके। सैमसन ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, उन्होंने कुल 14 गेंदे खेली। बेन स्टोक्स (0) नाबाद वापस लौटे।

इविन लुइस का अर्धशतक -
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली पारी में 168 रन बनाए। मुंबई ने बेहतरीन शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज इविन लुइस एवं सूर्यकुमार यादव ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मुंबई को पहला झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जिन्हें हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा। यादव ने सात चौकों की मदद से 38 रन बनाए। मुंबई पहले झटके से उबर पाता कि उससे पहले ही आर्चर ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया। शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम ने जल्द ही लुइस के रूप में अपना तीसरा विकेट भी खो दिया। उन्हें तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने आउट किया। लुइस ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।

हार्दिक पांड्या की उपयोगी पारी-
मुंबई की ओर से अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने उपयोगी पारी खेली। पांड्या ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। पांड्या को अंतिम ओवर में स्टोक्स ने आउट किया। बेन कटिंग (10) जेपी ड्यूमिनी (0) नाबाद पवेलियन लौटे। आर्चर ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्टोक्स ने चार ओवर में 26 रन दिए। स्टोक्स को भी दो विकेट मिले। धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।