
IPL 2020: UAE में Ravichandran Ashwin ने Quarantine में बिताए छह दिन, बताया सबसे खराब समय
नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी-दिल्ली कैपिटल्स ( IPL Franchise - Delhi Capitals ) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने पहली बार क्वारंटाइन ( Quarantine ) में रहने को लेकर खुलकर बातचीत की। अश्विन ने अपने क्वारंटाइन में बिताए समय को अब तक के जीवन का सबसे खराब समय बताया है। आपको बता कि अश्विन UAE में छह दिन के जरूरी क्वारंटाइन में रहे हैं। दरअसल, यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus infection ) की वजह से अपना जरूरी क्वारंटाइन पूरा करने के बाद सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ( SSK ) अभी तक क्वारंटाइन से बाहर नहीं आई है।
दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब पेज एक वीडिया आया
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब पेज एक वीडिया आया है, जिसमें अश्विन ने बताया कि क्वारंटाइन पीरियड के दौरान मैं पिछले पांच-छह महीनों से घर पर था। लेकिन इस दौरान मेरे साथ लोग थे। क्वारंटाइन पीरियड में मैं अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार काम कर रहा था। इस खाली समय में मैं अपने आप को सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे इंस्टाग्राम आदि पर लाइव कर खुद को व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा था। अश्विन ने कहा कि ये छह दिन मेरे जीवन के सबसे खराब दिन कहे जा सकते हैं।
'हम टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'
इंडियर क्रिकेटर ने कहा कि सामान्यत मैं मोबाइल प्रेमी नहीं हूं और बहुत लंबे समय तक मोबाइल पर नहीं चिपका रह सकता। मैं फोन के लिए पूरे दिन में केवल दो से ढाई घंटे का ही समय निकाल पाता हूं। लेकिन क्वारंटाइन पीरियड में मैंने अधिक से अधिक समय मोबाइल का दिया। मोबाइल को दिया यह समय छह घंटे तक पहुंच गया। वहीं, आईपीएल के इस सीजन पर बोलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हम टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आसपास का माहौल काफी अच्छा है। अभी तक सबकुछ पॉजिटिव है। कुछ भी निगेटिव दिखाई नहीं दे रहा है।
Updated on:
04 Sept 2020 09:33 pm
Published on:
04 Sept 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
