
Chennai Super Kings team won by eight wickets
नई दिल्ली। ipl 2020 के 44वां मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला। इस मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 145/6 का स्कोर बनाया था, जिसे CSK ने 8 गेंद पहले ही बना लिया।
कोहली के अलावा सब फेल
इस मुकाबले में RCB की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन कोहली का ही रहा। उन्होंने 43 गेंद में 50 रन बनाए। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 39 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 22 बनाए।
गायकवाड़ ने की शानदार बल्लेबाजी
वहीं CSK के बल्लेबाजों ने की ये मुकाबला जीत लिया। चेन्नई ने ये मुकाबला 18.4 ओवर में ही जीत लिया। रुतुराज गायकवाड़ ने 51 गेंदों पर 65, अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 39, फाफ डू प्लेसिस ने 13 गेंदों में 25 और महेंद्र सिंह धोनी ने 21 गेंदों में 19 रन बनाए।
अब दूसरों के भरोसे है CSK
बता दें चेन्नई इस जीत के साथ अब अंकतालिका में 7वें स्थान पर है. 11 मैचों में उसे सिर्फ 4 जीत मिली हैं। हालांकि अब भी वे प्लेऑफ में जा सकती है लेकिन इसके लिए उसे दूसरी टीमों के आंकड़ों के भरोसे बैठना होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सात जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
Published on:
25 Oct 2020 07:05 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
