IPL 2020: मनीष और विजय शंकर की तूफानी पारी के आगे ढेर हुआ राजस्थान
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए थे। जिसके जवाब में और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.1 ओवर में 156 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए थे। जिसके जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवरों में 156/2 रन बनाकर मैच जीत लिया।
IPL 2020: करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 155 का लक्ष्य
मनीष और विजय शंकर ने मचाया धमाल
करो या मरो के इस मुकाबले में मनीष पांडे और विजय शंकर ने कमाल की पारी खेली। जहां मनीष ने 47 गेंदें में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 83 रन बनाए। वहीं विजय ने भी नाबाद 52 रन बनाए।
नहीं चले RR के खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए थे। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं स्टोक्स ने 30 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने टीम को तेज शुरुआत दी थी लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 19 पर रन आउट हो गए। आज के मैच में RR के स्टार बल्लेबाज बटलर भी नाकाम रहे, उन्होंने महज 9 रन बनाया।
IPL 2020: DC और KXIP मुकाबले के बाद किसके सिर पर है पर्पल कैप ?
मुश्किल में RR
बता दें इस शानदार जीत के साथ सनराइजर्स की टीम अब 10 मैचों में 8 अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के आधार पर 5 वें स्थान पर आ गई है और इस जीत ने उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें भी बढ़ा दी है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 8 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर चली गई है। इस मैच में हार के साथ ही टीम की प्ले ऑफ की राह भी बेहद कठिन हो गई है।
प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन
राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi