
Mumbai gave Rajasthan a target of 196 runs
नई दिल्ली। IPL 2020 के 45वां मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला। इस मैच मेंमुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 196 रनों का टारगेट दिया। 18 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 165 रन बनाए थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या के ताबडतोड बल्लेबाजी ने टीम को 195 पर पहुंचा दिया।
हार्दिक की तूफानी फिफ्टी
इस मैच में पोलार्ड जल्दी आउट गए लेकिन सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या ने महज 31 गेंदों में 66 रन जोड़ राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया। जहां सौरभ ने 25 गेंद में 34 रन बनाए, वहीं हार्दिक ने 21 गेंदों में 60 रन बना दिए। ईशान किशन मैच में चोटिल होते हुए भी 37 रन बना गए और सूर्यकुमार यादव अच्छा खेल खेलते हुए 26 बॉल पर 40 रन बनाए।
प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Published on:
25 Oct 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
