
IPL 2020 Mumbai Indians
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। लीग के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया। MI के कप्तान रोहित शर्मा को 80 रन की अपनी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी मिला। इस शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अपना सालों पुराना रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया।
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने UAE में छह साल में पहली जीत मिली है। इससे पहले टीम को वहां हमेशा हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस शानदार जीत के साथ ये रिकाॅर्ड भी टूट गया। इस मैच के हीरो और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, कि सबकुछ अच्छा था हम अच्छी स्थिति में थे । विकेट भी अच्छा था और ओस कम हो रही थी।
रोहित ने आगे मुस्कराते हुए कहा कि मैंने मैच के दौरान कई पुल शॉट खेले, मेरे सभी शॉट अच्छे थे, मैं एक को नहीं चुन सकता। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कई महीनों से क्रिकेट न खेलने के चलते तुरंत मैदान में आकर बड़े शाॅट लगाना आसान नहीं होता। हम ये भी नहीं पता था कि आईपीएल यूएई में होगा। लेकिन अब लग रहा है सब ठिक है।
ipl 2020 , KXIP Vs RCB: कल पंजाब से भिड़ेगी विराट सेना, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बता दें इस मैच में मुंबई ने 20 ओवरों में कुल 195/5 रन बनाए थे। जिसमें रोहित ने अकेले 80 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी 47 रनों की पारी खेली। वहीं KKR की टीम मात्र 146 रन ही बना पाई। ऐसे में टीम को 49 रन से हार मिली। इस मैच में मुंबई केकेआर पर हर फिल्ड में में भारी रही।
Published on:
24 Sept 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
