
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान लोकेश राहुल ( KL Rahul ) के पास ऑरेंज कैप (orange cap ) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada) के पास पर्पल कैप ( purple cap) बरकरार है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से ऑरेंज कैप ली थी जबकि रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है। औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को।
राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हैं। उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।
गेंदबाजों में रबाडा तीन मैचों में सात विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर शमी हैं, जिनके नाम तीन मैचों में सात विकेट हैं, लेकिन उनका औसत कम है। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। टीम अंकतालिका में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 37 रनों की हार के बाद राजस्थान तीसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि दिल्ली टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे नंबर पर है।
Updated on:
01 Oct 2020 02:00 pm
Published on:
01 Oct 2020 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
