5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020: करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 155 का लक्ष्य

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 22, 2020

rajasthan_gives_target_of_155_to_hyderabad.jpg

IPL 2020: Rajasthan gives target of 155 to Hyderabad

दुबई। आईपीएल के 13वें सीजन का 40वां मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैंच खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 154 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया।

IPL 2020, RR vs SRH: मैच से पहले यहां जानें, कौन सी टीम जीतेगी आज का मैच!

कोई बल्लेबाज नहीं चला

इस मुकाबले में राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं स्टोक्स ने 30 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने टीम को तेज शुरुआत दी थी लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 19 पर रन आउट हो गए। आज के मैच में RR के स्टार बल्लेबाज बटलर भी नाकाम रहे, उन्होंने महज 9 रन बनाया।

मुश्किल में SRH

बता ये मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा ही है। राजस्थान ने इस सीजन 10 में से 4 मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल पर 6वें स्थान पर है। वहीं हैदराबाद ने 9 में 3 मैच जीत कर टेबल पर 7वें स्थान पर मौजूद है। हालांकि अगर आज का मैच RR जितती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान जरूर हो जाएगी।

कोहली के धुरंधरों के सामने नाइट राइडर्स ने टेके घुटने, बेंगलुरु ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा

प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन

राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी