27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच में होगी भिड़ंत, बदले माहौल में 13वां सीजन

Highlights आईपीएल (IPL) के इतिहास में दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आमने-सामने होंगी। ये आईपीएल में दूसरी बार है कि सारे मैच भारत से बाहर खेले जा रहे हैं, स्टेडियम में नहीं होंगे दर्शक।

2 min read
Google source verification
IPL 2020

आईपीएल 2020 आज से शुरू।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देरी से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का पहला मैच आज खेला जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के इतिहास में दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की परफॉर्मेंस आईपीएल के बीते सीजनों में बेहतर रही है।

पहला मैच आज अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। ये आईपीएल में दूसरी बार है कि सारे मैच भारत से बाहर खेले जा रहे हैं। यूएई ऐसी जगह है जहां पर कई खिलाड़ी पहली बार यहां की पिचों पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। इससे पहले साल 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। इसके अलावा 2014 में आईपीएल का पहला हाफ यूएई में खेला गया था। इसका कारण लोकसभा चुनाव थे।

29 मार्च से होना था आयोजन

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में होना था। मगर कोविड-19 के कारण इसे टालना पड़ा। फिर इसके होने,ना होने पर अटकलें लगाईं जाती रहीं। बाद में यूएई के तीन शहर अबु धाबी, दुबई, शारजाह में आईपीएल खेला जाना तय हो सका। टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवम्बर को होगा।

बिना दर्शकों के होगा मैच

कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाएगा। स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। आईपीएल में दर्शकों का हुजूम उमड़ता है। इसके बिना आईपीएल होना और देखना अजीब हो सकता है। हालांकि टीवी पर इसे करोड़ो दर्शक मिलने की उम्मीद है।

प्रबल दावेदार थी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स

बीते सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स खिताब के प्रबल दावेदारों में एक थे। हालांकि टी-20 में कोई भी टीम अपना जौहर दिखा इस ट्रॉफी की हकदार हो सकती है। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। यह तीनों टीमें इस बार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगी।

यूएई की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनरों के लिए ये काफी मददगार सिद्ध हो सकती है। यहां बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है। यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां के मौसम में गर्मी और उमस खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है। वहीं दर्शकों के बिना खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा।

यहां देखें दोनों टीमें-

CSK Squad 2020: कप्तान रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी ,नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।

Mumbai Indians Squad 2020: कप्तान रहेंगे रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल।