
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) इस बार आईपीएल (IPL) की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है। टीम ने शुरुआती मुकाबलों में इसकी झलक भी दिखाई, लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद भी गुरुवार को हुए मैच में मुंबई टीम (Mumbai Indians) के सामने नहीं टिक पाई। मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बावजूद टीम अभी तक चार में से एक ही मैच जीत पाई है। गुरुवार को मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हराया।
पंजाब के हार का कारण है उसके कई बड़े खिलाड़ियों का रन ना बनाना। बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से इस आईपीएल में अब तक कोई ऐसी बड़ी पारी नहीं निकली है, जिसे याद रखा जा सके। बता दें कि ऑक्शन के दौरान पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह कप्तान केएल राहुल के बाद टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें:—ipl 2020 : राहुल के पास ऑरेंज कैप, रबाडा के पास फिर आई पर्पल कैप
मुंबई के खिलाफ बनाए सिर्फ 11 रन
मैक्सवेल न तो बल्ले से कमाल कर पा रहे हैं और ना ही गेंद से। मुंबई के खिलाफ वह 18 गेंद में महज 11 रन ही बना सके। वह एक चौक्का भी नहीं लगा सके। बड़े लक्ष्य को चेज करते हुए भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। वह पूरे समय संघर्ष करते दिखे।
अब तक पूरे टूर्नामेंट में मैक्सवेल फ्लॉप ही रहे हैं। चार मैचों में उनके बल्ले से कवेल 30 रन निकले हैं। उन्होंने चार मैंचों में दो चौक्के लगाए हैं। अब तक वह अपनी पारी में एक भी Six नहीं लगा सके हैं। उनके कारण किंग्स इलेवन पंजाब टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो रहा है और टीम लगातार मैच हार रही है।
Updated on:
02 Oct 2020 09:10 am
Published on:
02 Oct 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
